Assembly Civics GK test in Hindi - Set 1


Total Questions: 11
Time: 00 hr 30 min
Marks: 55
Description: Vidhan sabha se sambandhit parashno par aadharit test hindi me.

विधान सभा से सम्बन्धित प्रश्नो पर आधारित टेस्ट हिंदी में.

Instruction


This Quiz contains following related topics:
  • Assembly Civics Quiz
Questions
  1. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक किसकी अनुमति के बिना नहीं प्रस्तु किया जा सकता है?
  2. राज्य विधानसभा द्वारा पारित एक साधारण विधेयक अधिकतम अवधि के लिये विधान परिषद् द्वारा विलंबित हो सकता है?
  3. किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है?
  4. विधान परिषद् की सदस्य संख्या उस राज्य की विधान सभा सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?
  5. निम्नलिखित में से कहां विधान सभा अस्तित्व में नहीं है?
  6. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान करती है?
  7. विधान परिषद् की सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?
  8. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है?
  9. विधान परिषद् का सदस्य होने के लिये कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए?
  10. किसी राज्य में विधान परिषद् की स्थापना और समाप्ती का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
  11. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के संदर्भ में निम्नलिखित बयान पर विचार करें:

    1राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था।

    2भारत के ध्वज संहिता 2002 के अनुसार, आम जनता, निजी संगठनों, शैक्षिक संस्थानों आदि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।


Study material image: